मायावती जी की Press Conference 10 मुख्य बिन्दु
Mayawati Ji |
- दलितों आदिवासियों के सम्मान से जुड़ा यह महत्वपूर्ण Important कानून लोकसभा में पास हो गया है और राज्यसभा में पास होना चाहिए ।
- BSP इस विधायक का स्वागत करती है हालांकि इस दौरान जो इन वर्गों का नुकसान हुआ है उसकी क्षतिपूर्ति कर पाना मुश्किल है।
- इसका श्रेय उन लोगों को जाता है जिन्होंने 2 अप्रैल के भारत बंद मैं सक्रिय भूमिका निभाई जिसमें BSP समर्थक भी शामिल थे,BJP सरकार ने 2 अप्रैल के प्रदर्शनकारियों को सरकारी उत्पीड़न (Harassment) और अत्याचार का शिकार बनाया तथा जेल में बंद किया और जान भी गंवानी पड़ी ।
- 2 अप्रैल भारत बंद के दौरान जो SC ST के सांसद मंत्री चुप्पी साधे हुए थे वो, Political स्वार्थ के चलते घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं इन राजनीतिक लोगों द्वारा 9 अप्रैल का भारत बंद मजबूरी में उठाया हुआ कदम है , गिरगिट की तरह रंग बदलने वाले ऐसे स्वार्थी लोगों से बहुजन समाज Bahujan Samaj को सावधान रहने की जरूरत है ।
- पिछड़ा वर्ग आयोग को लेकर संवैधानिक दर्जा दिए जाने पर BSP स्वागत करती है लेकिन यह कदम कोरा कागज जी दिखावटी और चुनावी स्वार्थ से भरा नहीं होना चाहिए ।
- SC ST OBC के शिक्षा और नौकरी संबंधी संवैधानिक अधिकारों के मामले में भाजपा की सरकारें ईमानदारी नहीं बरतने वाली हैं ।
- भाजपा की विद्वेषपूर्ण Malicious निरंकुश और अहंकारी सरकार का sc st मामले से झुकना और मजबूर होना कोई मामूली घटनाक्रम नहीं है ।
- भारत बंद संघर्ष Straggler के बाद मिली कानूनी सफलता भविष्य की राजनीति के लिए महत्वपूर्ण मायने रखती हैं ।
- 2 अप्रैल के प्रदर्शनकारी पर BJP द्वारा बदले की कार्यवाही के तहत गैंगस्टर एक्ट लगने पर BSP कड़े शब्दों में निंदा करती है ।
- SC ST कानून पर केंद्र की तत्परता के पीछे मध्य प्रदेश राजस्थान के चलते राजनीतिक Important और चुनावी स्वार्थ है ।
Mayawati's press conference 10 key points in English
- This important law related to the respect of the tribals has passed in the Lok Sabha and should be passed in the Rajya Sabha.
- BSP welcomes this legislator, however, it is difficult to compensate those sections which have suffered losses during this period.
- The credit goes to those people who played an active role in the close of India on April 2, which included BSP supporters, BJP Government made the protesters of 2 April victims of government oppression and tyranny and stopped them in jail and lost their lives.
- April 2, during which the SC Minister's Minister of Peace was silent, in the wake of political selfishness, Gharisali tears are shedding, the steps taken by the political people in the forced shutdown of India on April 9, are like changing chameleons. The people of selfish people need to be cautious.
- The BSP welcomes the constitutional status of the Backward Classes Commission, but this step should not be filled with blank papers, gambling and electoral selfishness.
- In the matter of constitutional rights of education and job related to SC ST OBC, BJP governments are not going to be honest.
- Trouble and compulsion from the scrant of BJP's spontaneous autocratic and egoistic government is not a minor incident.
- Legal success achieved after the closed India conflict has important significance for future politics.
- The BSP condemns in the strict words when the gangster act takes place under the action of the BJP instead of on April 2 protesters.
- Following the readiness of the Center on the SC ST Act, Madhya Pradesh is political and electoral interest due to Rajasthan.
Source by:- Dalit News Network
Must Read :- भारत में जातिवाद ही सबसे बड़ा आतंकवाद Part 2
Next PM OF India Mayawati ji
ReplyDeleteNice Article
ReplyDelete