Monday, 24 September 2018

मायावती जी को प्रधानमंत्री बनना जरूरी क्यों

मायावती जी को प्रधानमंत्री बनना जरूरी  क्यों ….


मायावती जी को प्रधानमंत्री बनाना जरूरी क्यों है इसका सवाल जवाब लोगों को देना जरूरी है,  यह सवाल अक्सर लोग पूछा करते हैं कि मायावती जी प्रधानमंत्री बनने के बाद ऐसा क्या करेगी जो देश की जनता उन्हें प्रधानमंत्री बनाएं ।
सवाल का जवाब है कि मायावती जी ही देश की केवल एक मात्र ऐसे नेता है ,जो संपूर्ण मानव समाज का भला सोचती हैं क्योंकि मायावती जी खुद मानवतावादी अंबेडकरवादी है और अंबेडकरवादी कभी चींटी के साथ भी कभी नाइंसाफी नहीं कर सकता है फिर तो मानव की बात है और मायावती जी फुले,शाहू,अंबेडकर के आंदोलन को आगे बढ़ाने वाली एकमात्र नेता हैं ।
आज आजादी के 72 साल होने के बाद भी देश का प्रधानमंत्री कोई दलित नहीं बन पाया है , यह पहला मौका है जब हम इस देश के दलित,शोषित,पीड़ित समाज की महिला को हम प्रधानमंत्री बनाएंगे । पिछले 72 सालों की राजनीति में बहुजन( SC, ST ,OBC and Minority) समाज के साथ अन्याय अत्याचार हुए उन्हें साज़िश के तहत  बाबा साहब डॉक्टर अंबेडकर ने संविधान में जो अधिकार दिए हैं उन अधिकारों का हनन होता रहा है उन्हें साज़िश के तहत शिक्षा से दूर किया गया ज़मीन से दूर किया गया रोज़गार से दूर किया गया, 72 साल से  मनुवादी लोग 85% बहुजन समाज पर 15 % वाले मनुवादी सोच वाले अमानवतावादी सोच वाले लोग हम पर शासन कर रहे हैं । तथा यह लोग हमारे वोटों की लूट कर रहे हैं , इन 72 सालों में कोई दलित शोषित समाज का प्रधानमंत्री नहीं बन पाया है 2019 में मौका है कि हम बहन मायावती जी को प्रधानमंत्री बनाये ।
आज देश में जब से भारतीय जनता पार्टी की केंद्र में सरकार बनी है तब से देश 20 साल पीछे हो गया है,देश में महँगाई बढ़ गई है देश में अन्याय अत्याचार हो रहे हैं बलात्कार हो रहे हैं sc.st.obc तथा मुस्लिमों के साथ आए दिन आयेे दिन घटनाएं  हो रही है शिक्षा का स्तर कम हो रहा है , सरकारी आंकड़ों के अनुसार देश में 4 करोड़ से ज्यादा युवा बेरोजगार घूम रहे हैं ,यह सब भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल में हुआ है और इस शासनकाल से बहुजन समाज के अलावा सवर्ण समाज भी परेशान हो गया है, आज देश केें किसान परेशान, मजदूर परेशान ,कर्मचारी परेशान, छोटे व्यापारी परेशान, सभी लोग बहुत ही ज्यादा परेशान और त्रस्त हो चुके हैं।


अगर भारतीय जनता पार्टी की सरकार अगले 5 सालों तक और रही तो यह जो डॉ बाबासाहेब अंबेडकर द्वारा लिखित जो संविधान हैं उस संविधान को खत्म करके हिंदू राष्ट्र घोषित कर दिया जाएगा संविधान खत्म करने का ट्रेलर अभी आप 9 अगस्त को देख चुके हैं अगर 2019 के बाद ही फिर सत्ता में वापसी पूरा संविधान खत्म कर देंगे,  और यह देश एक बार फिर गुलाम बन जायेगा तथा यह देश धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र न होकर, लोकतांत्रिक राष्ट्र न होकर हिंदू राष्ट्र बन जाएगा, और हिंदू राष्ट्र बनने का मतलब है इस देश में वर्ण व्यवस्था के आधार पर शासन व्यवस्था बनाए रखना । हिंदू राष्ट्र घोषित होने का मतलब है यह देश 5000 साल पीछे की ओर चले जाना, अगर देश हिंदू राष्ट्र घोषित हो गया तो ब्राह्मण ,बनिया ,ठाकुर की महिलाएं भी सुरक्षित नहीं रहेंगी क्योंकि हिंदू राष्ट्र के अनुसार महिलाएं  अपवित्र हैं शूद्रों के समान हैं तथा हिंदू धर्म ग्रंथों में महिलाओं को कोई भी अधिकार नहीं दिए हैं । अतः देश को बचाने के लिए भी देश की जनता को मायावती जी को प्रधानमंत्री बनाना पड़ेगा ।

  देश के लिए मायावती जी का प्रधानमंत्री बनना जरुरी क्यों:-

➡️देश की सुरक्षा के लिए…..
➡️रोजगार के लिए……..
➡️जातिवाद से मुक्ति के लिए….
➡️डॉ बाबासाहेब अंबेडकर का संविधान देश में पूर्णता: लागू करने के लिए
➡️देश में बढ़ती महंगाई को कम करने के लिए
➡️महिलाओं तथा SC,ST,OBC तथा मुस्लिम     समाज के साथ हो रहे अन्याय अत्याचार को    जड़ से खत्म करने के लिए
➡️देश में समान शिक्षा लागू करने के लिए
➡️सामान स्वास्थ्य सेवाएं लागू कराने के लिए
➡️सवर्णों को आर्थिक आधार पर आरक्षण दिलाने के लिए
➡️बहुजन समाज को संख्या के आधार पर धन धरती दिलाने के लिए……
➡️देश में संख्या के आधार पर उसकी भागीदारी तय करने के लिए...
➡️लोकतंत्र बचाने के लिए …..
➡️संविधान को बचाने के लिए
अगर देश की भलाई सच में बिना कोई जातिवादी मानसिकता के तथा देश की एकता और अखंडता चाहता है तो बहन कुमारी मायावती जी को प्रधानमंत्री बनाना होगा क्योंकि अभी नहीं तो कभी नहीं पिछले 72 सालों में भारतीय जनता पार्टी तथा कांग्रेस ने इस देश पर शासन किया है अब वक्त आ गया है कि देश का कोई तीसरा दल देश का प्रधानमंत्री बने और इस देश के लिए जरूरी है ।


आप मायावती जी को  प्रधानमंत्री बनाने के बारे में  क्या विचार रखते हैं आप हमें कमेंट में  अवश्य बताएं तथा आप भी देश की भलाई के लिए बहन जी को प्रधानमंत्री बनाना चाहते हैं  तो इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाएं ।
बहुजन आवाज़ इंडिया यूट्यूब चैंनल की वीडियो देखने के लिए फ़ोटो पर टच करे व चैनल को सब्सक्राइब करें

Share This
Previous Post
Next Post
Rahul Bouddh

Jai Bheem My name is Rahul. I live in Sagar Madhya Pradesh. I am currently studying in Bahujan Awaj Sagar is a social blog. I publish articles related to Bahujan Samaj on this. My purpose is to work on the shoulders from the shoulders with the people who are working differently from the Bahujan Samaj to the rule of the people and to move forward the Bahujan movement.

1 comment:

आपको यह पोस्ट कैसी लगी कृपया यहाँ comment Box में बताये
धन्यवाद