आज बुलंदशहर हिंसा को लेकर बहुजन समाज पार्टी ने प्रेस ज्ञप्ति जारी गई है वो इस प्रकार है :-
1.देश की राजधानी दिल्ली के समीप पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बुलन्दशहर जिले में भीड़ हिंसा के दौरान जबर्दस्त अराजकता, पुलिस थाना की आगजनी व अन्य तोड़फोड़ तथा उसमें पुलिस कोतवाल सहित दो लोगों की हत्या के लिये प्रदेश की बीजेपी सरकार की गलत व लापरवाह नीतियों को पूरी तरह से कसूरवार व जिम्मेवार ठहराते हुये बी.एस.पी. की राष्ट्रीय अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री व पूर्व सांसद सुश्री मायावती जी ने कहा कि हर प्रकार की अराजकता को संरक्षण देने का ही परिणाम है कि उत्तर प्रदेश जैसे बड़े व विकास के लिये तरस रहे राज्य में बीजेपी का जंगलराज कायम है जिसमें अब कानून के रखवाले भी बलि चढ़ रहे हैं जो अति दुःख व चिंता की बात है।
2.बुलन्दशहर की कल की हिंसक घटना का शिकार हुये पुलिस अधिकारी व एक निर्दोष युवक की मौत पर गहरा दुःख व संवेदना व्यक्त करते हुये सुश्री मायावती जी ने अपने बयान में कहा कि अब समय आ गया है कि बीजेपी व इनकी सरकारों को इनके ही द्वारा उत्पन्न किये गये भीड़तंत्र के हिंसक व अराजकता के राज को खत्म करने के लिये देश व प्रदेशों में कानून का राज स्थापित करने का पूरी ईमानदारी से प्रयास करना चाहिये ताकि देश के संविधान व लोकतंत्र को भीड़तंत्र की बलि चढ़ने से आगे रोका जा सके, जो कि अत्यंत ही जरूरी है।
2.इसी समय कल ही राजधानी लखनऊ में बीजेपी के एक और युवा नेता श्री प्रत्यूषमणि त्रिपाठी की हत्या का उल्लेख करते हुये सुश्री मायावती जी ने कहा कि बीजेपी की बढ़ती हुई भीड़तंत्र की उग्र व हिंसक स्थिति का शिकार अब स्वयं बीजेपी के लोग ही होने लगे हैं क्योंकि पहले दलितों, पिछड़ों, मुस्लिम व अन्य धार्मिक अल्पसंख्यकों को अपनी हिंसा व उग्रता का शिकार बनाने वाले ये अराजक लोग अब अपनी आदतों से मजबूर हो गये लगते हैं और ऐसी स्थिति में बीजेपी की सरकारें सख़्त कदम उठाने का अपना कर्त्तव्य निभाने से पूरी तरह से विफल साबित हो रही है, जो सर्वसमाज के लिये अत्यंत ही चिंता का माहौल पैदा कर रही है।
3.बुलन्दशहर की अति-दुःखद घटना में मृतकों के परिवारों को केवल समुचित अनुग्रह राशि देना ही उत्तर प्रदेश बीजेपी सरकार के लिये काफी नहीं होना चाहिये बल्कि इस हिंसा के लिये सभी दोषियों को सख़्त से सख़्त सजा समय पर दिलाना भी सुनिश्चित किया जाना चाहिये ताकि देश को ऐसा महसूस हो कि उत्तर प्रदेश में कोई सरकार भी है।
2.बुलन्दशहर की कल की हिंसक घटना का शिकार हुये पुलिस अधिकारी व एक निर्दोष युवक की मौत पर गहरा दुःख व संवेदना व्यक्त करते हुये सुश्री मायावती जी ने अपने बयान में कहा कि अब समय आ गया है कि बीजेपी व इनकी सरकारों को इनके ही द्वारा उत्पन्न किये गये भीड़तंत्र के हिंसक व अराजकता के राज को खत्म करने के लिये देश व प्रदेशों में कानून का राज स्थापित करने का पूरी ईमानदारी से प्रयास करना चाहिये ताकि देश के संविधान व लोकतंत्र को भीड़तंत्र की बलि चढ़ने से आगे रोका जा सके, जो कि अत्यंत ही जरूरी है।
2.इसी समय कल ही राजधानी लखनऊ में बीजेपी के एक और युवा नेता श्री प्रत्यूषमणि त्रिपाठी की हत्या का उल्लेख करते हुये सुश्री मायावती जी ने कहा कि बीजेपी की बढ़ती हुई भीड़तंत्र की उग्र व हिंसक स्थिति का शिकार अब स्वयं बीजेपी के लोग ही होने लगे हैं क्योंकि पहले दलितों, पिछड़ों, मुस्लिम व अन्य धार्मिक अल्पसंख्यकों को अपनी हिंसा व उग्रता का शिकार बनाने वाले ये अराजक लोग अब अपनी आदतों से मजबूर हो गये लगते हैं और ऐसी स्थिति में बीजेपी की सरकारें सख़्त कदम उठाने का अपना कर्त्तव्य निभाने से पूरी तरह से विफल साबित हो रही है, जो सर्वसमाज के लिये अत्यंत ही चिंता का माहौल पैदा कर रही है।
3.बुलन्दशहर की अति-दुःखद घटना में मृतकों के परिवारों को केवल समुचित अनुग्रह राशि देना ही उत्तर प्रदेश बीजेपी सरकार के लिये काफी नहीं होना चाहिये बल्कि इस हिंसा के लिये सभी दोषियों को सख़्त से सख़्त सजा समय पर दिलाना भी सुनिश्चित किया जाना चाहिये ताकि देश को ऐसा महसूस हो कि उत्तर प्रदेश में कोई सरकार भी है।
BSP Press note |
1. During the mob violence in Bulandshahr district of western Uttar Pradesh, near Delhi's capital Delhi, the wrong and careless policies of the BJP government in the state for the killing of two people, including the fierce anarchy, the police station's arson and other vandalism, and police Kotwal in it. Taking full responsibility and responsible, BSP National President, Uttar Pradesh's former Chief Minister and former MP Ms. Mayawati said that it is the result of protecting all kinds of lawlessness that the bigger states such as Uttar Pradesh are in the state of longing and the BJP's Jangrajraj is in the state, The keepers of the people are sacrificing that which is a matter of great sorrow and worry.
2. Expressing deep sorrow and condolences on the death of a policeman and a innocent youth of the violent incident of Bulandshahr yesterday, Ms Mayawati in her statement said that the time has come that the BJP and its governments have To end the rule of violent and chaos of the mobilization generated, should be sincerely trying to establish the rule of law in the country and the states so that The constitution and democracy of the country can be prevented from being sacrificed to the crowd, which is very necessary.
2. Earlier this time, while mentioning the murder of another young leader of BJP, Shri Pratyushmani Tripathi in the capital, Lucknow, Ms. Mayawati said that the fierce and violent situation of the growing mobility of BJP has now become the cause of the people of BJP itself. Because these chaotic people, who have been victim of their violence and aggression to the first Dalits, backward, Muslim and other religious minorities, are now compelled by their habits. In such a situation, the BJP governments are proving to be totally failed due to their duty to take a drastic step, which is creating an atmosphere of concern for the common people.
3.In the highly tragic incident of Bulandshahr, only giving proper gratuity to the families of the dead should not be enough for Uttar Pradesh BJP government, but also to ensure that all the culprits are severely punished at the time of punishment. The country feels like there is a government in Uttar Pradesh.
2. Expressing deep sorrow and condolences on the death of a policeman and a innocent youth of the violent incident of Bulandshahr yesterday, Ms Mayawati in her statement said that the time has come that the BJP and its governments have To end the rule of violent and chaos of the mobilization generated, should be sincerely trying to establish the rule of law in the country and the states so that The constitution and democracy of the country can be prevented from being sacrificed to the crowd, which is very necessary.
2. Earlier this time, while mentioning the murder of another young leader of BJP, Shri Pratyushmani Tripathi in the capital, Lucknow, Ms. Mayawati said that the fierce and violent situation of the growing mobility of BJP has now become the cause of the people of BJP itself. Because these chaotic people, who have been victim of their violence and aggression to the first Dalits, backward, Muslim and other religious minorities, are now compelled by their habits. In such a situation, the BJP governments are proving to be totally failed due to their duty to take a drastic step, which is creating an atmosphere of concern for the common people.
3.In the highly tragic incident of Bulandshahr, only giving proper gratuity to the families of the dead should not be enough for Uttar Pradesh BJP government, but also to ensure that all the culprits are severely punished at the time of punishment. The country feels like there is a government in Uttar Pradesh.
Related Post:- मायावती जी को प्रधानमंत्री बनना जरूरी क्यों
Poluplar teg's:- #mayawati,#बुलंदशहर,#BSP,#BJP
Poluplar teg's:- #mayawati,#बुलंदशहर,#BSP,#BJP
0 comments:
आपको यह पोस्ट कैसी लगी कृपया यहाँ comment Box में बताये
धन्यवाद