अम्बेडकर स्टूडेंट फोरम ने 80% फिलोशिप बढ़ाने के लिए MHRD मिनिस्टर को सौंपा ज्ञापन
Ambedkar Student Forum |
22 दिसम्बर 2018, वर्धा कैम्पस
आज देशव्यापी फ़ेलोशिप के तहत 80% बढ़ोतरी के लिए प्रदर्शन ‘अम्बेडकर स्टूडेंट्स फोरम (एएसएफ़) छात्र-संगठन महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय, वर्धा के गांधी हिल पर रिसर्च स्कॉलरों ने मिलकर जोरदार प्रदर्शन किया। इस संबंध में महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय, वर्धा (महाराष्ट्र) के कुलसचिव के द्वारा मानव संसाधन विकास मंत्रालय, भारत सरकार को एक 10 मांगों का ज्ञापन भी भेजा जाएगा। प्रदर्शन में रिसर्च स्कॉलरों ने कहा कि वर्तमान केंद्र की सरकार ने शिक्षा का बजट बढ़ाने के बजाए कटौती करने का काम किया है। जबकि विदेशों में शिक्षा पर प्रतिवर्ष शिक्षा पर बजट बढ़ाया जाता है। हमारे देश में 7वें वेतन आयोग की सिफ़ारिशों की वजह से देश के सभी कर्मचारियों का वेतन बढ़ा है। देश के नेताओं द्वारा एक दिन का भी विधायक/सांसद बनने पर वह सारी सुविधाएं लेने का हकदार बन जाते हैं। लेकिन एक रिसर्च स्कॉलर जो अपनी उम्र के उस पढ़ाव पर रहता है। जहां वह अपने शोध कार्यों में होने वाले खर्च को परिवार वालों से मांगकर वहन नहीं कर सकता है। दिन पे दिन बढ़ती हुई मंहगाई के कारण शोध से संबंधित जरूरतों को फेलोशिप से पूरा नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे में गुणवत्तापूर्ण सामाजिक हित के शोध कार्य की कैसे हम उम्मीद कर सकते हैं।
आगे रिसर्च स्कॉलरों ने कहा कि इससे पहले फ़ेलोशिप समय-समय पर मंहगाई के कारण बढ़ाई गई है। लेकिन केंद्र कि सरकार ने चार वर्ष पूर्ण होने को हैं अभी तक कोई बढ़ोतरी नहीं की है। देश में जितने भी रिसर्च हो रहे हैं उन सभी स्कॉलरों की फ़ेलोशिप बढ़ाई जाने के लिए पुरजोर समर्थन किया। और कहा कि मौजूदा सरकार ये मत भूले की डंडे और पुलिस के बल पर छात्रों की आवाज को दबाने का काम कर लेगें। अभी तो ये प्रदर्शन विश्वविद्यालयों में अपनी मांगों को लेकर हो रहा है। अगर शीघ्र हमारी मांगे पूर्ण न होने पर कैम्पस से लेकर सड़क तक सभी छात्र-संगठन आंदोलन करने के लिए बाध्य होगें। इस प्रदर्शन का संचालन बौद्ध अध्ययन विभाग के पी-एच.डी., रिसर्च स्कॉलर दिनेश पटेल द्वारा किया गया। इस प्रदर्शन में हिंदी विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के पीएचडी रिसर्च स्कॉलर, रजनीश कुमार अम्बेडकर, ब्रजेन्द्र कुमार गौतम, श्वेता, अनिल कुमार, दिलीप गिरहे, पन्नालाल, दीनानाथ यादव, माधवी, शिल्पा भगत, राहुल, नरेश गौतम, रंजीत निषाद, राकेश आदि शामिल हुए।
जारीकर्ता
(रजनीश कुमार अम्बेडकर)
कृते केंद्रीय समिति, अंबेडकर स्टूडेंट्स फोरम (ASF)
महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय, वर्धा
0 comments:
आपको यह पोस्ट कैसी लगी कृपया यहाँ comment Box में बताये
धन्यवाद