Monday, 25 February 2019

शिवाजी महाराज जयंती उत्सव मनाया

शिवाजी महाराज जयंती उत्सव मनाया

ग्राम- फुकटा, जिला-वर्धा 
22 फरवरी 2019 
शिवाजी महाराज जयंती के उपलक्ष्य में सामाजिक प्रबोधन के कार्यक्रम का आयोजन सिद्धार्थ नवयुवक मंडल ग्राम-फुकटा जिला-वर्धा में किया गया। इस कार्यक्रम के अध्यक्ष के रूप में मजीदबेग मुगल (प्रसिद्ध अम्बेडकरी विचारक, हिंगणघाट) उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि समाज में एकता निर्माण करने के लिए सदैव प्रयास करते रहना चाहिए। इस कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि के रूप में राजूभाऊ धोटे (तालुका अध्यक्ष संभाजी बिग्रेड, हिंगणघाट) ने शिवाजी महाराज का चरित्र लोगों के सामने रखा साथ ही उनके द्वारा किसानों के लिए किए गए कार्यों पर प्रकाश डाला। 
इस कार्यक्रम के प्रमुख वक्ता के रूप में रजनीश कुमार अम्बेडकर (पीएचडी रिसर्च स्कॉलर, महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय, वर्धा) ने कहा कि शिवाजी ने अपनी 50 वर्ष कि आयु में कई महत्वपूर्ण कार्य किए। जिनसे आज के छात्र-युवाओं को प्रेरणा लेने की जरूरत है। अपनी पढ़ाई-लिखाई करते हुए, सही तथ्यों के साथ जनता को जागरूक करने की ज़िम्मेदारी उठाना होगा। आगे उन्होंने बताया कि आज सामाजिक परिवर्तन की लड़ाई तीर-धनुष से नहीं बल्कि कलम, दिमाग और वोट की ताकत से हासिल करना होगा। तभी हम सभी को सामाजिक न्याय, हक-अधिकार और मान-सम्मान प्राप्त हो सकता है।  
कार्यक्रम का उद्दघाटन अनिकेत कांबले (तालुका अध्यक्ष समुद्रपुर, भीम आर्मी, वर्धा) ने किया। कार्यक्रम की प्रास्ताविक गाँव के वरिष्ठ नागरिक गौतमरावजी जवादे ने किया। कार्यक्रम का संचालन नितिन बेताल व आभार सिद्धान्त भगत ने व्यक्त किया। इस अवसर पर सिद्धान्त भगत (अध्यक्ष, बहुजन रिपब्लिकन विद्यार्थी मोर्चा, वर्धा), नरेंद्र भगत (उपसरपंच फुकटा), विकास पाटिल, सुनील वावरे, संदीप पाटिल, आयुष पाटिल, यश वनकर, निखिल कांबले, आदिश फुलझेले, वैभव फुलझेले, साहिल वनकर, अक्षयशील कांबले, उमेश कांबले के साथ गाँव के भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे। 
जारीकर्ता        
सिद्धान्त भगत
मो.-9145194574  
अध्यक्ष, बहुजन रिपब्लिकन विद्यार्थी मोर्चा, वर्धा
Share This
Previous Post
Next Post
Rahul Bouddh

Jai Bheem My name is Rahul. I live in Sagar Madhya Pradesh. I am currently studying in Bahujan Awaj Sagar is a social blog. I publish articles related to Bahujan Samaj on this. My purpose is to work on the shoulders from the shoulders with the people who are working differently from the Bahujan Samaj to the rule of the people and to move forward the Bahujan movement.

0 comments:

आपको यह पोस्ट कैसी लगी कृपया यहाँ comment Box में बताये
धन्यवाद